आजमगढ़: उपनिरीक्षक बरदह किये गये निलम्बित

Youth India Times
By -
0
अनुशासनहीनता के आरोप में की गई कार्रवाई, विभागीय जांच के आदेश
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में जनपद के समस्त उप-निरीक्षकों की विवेचना सम्बन्धी मीटिंग की गयी थी, जिसमें विवेचना सम्बन्धी उच्चाधिकारी गणों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया तथा सभी उप-निरीक्षक गणों को विवेचना सम्बन्धी केश डायरी 24 घण्टे के अन्दर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही यह भी निर्देशित किया गया था कि जो भी विवेचना सम्बन्धी केश डायरी उप-निरीक्षकों के पास लम्बित हो उसे 72 घण्टे में क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रेषित किये जाये।
उक्त के सम्बन्ध में आज दिनांक-16.01.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा समीक्षा की गयी तो पाया गया कि थाना बरदह पर नियुक्त उप-निरीक्षक ना0 पु0 गोपाल जी के द्वारा वर्ष 2023 की कुल 31 अभियोगों की केश डायरी क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रेषित नहीं की गयी है, उक्त उप-निरीक्षक का यह कृत्य उनके पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा निलम्बन कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया तथा निर्देशित किया गया कि 72 घण्टे के अन्दर सभी अभियोगों की केश डायरी क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें, अन्यथा धारा 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। जनपद के अन्य थानों पर नियुक्त सभी उप-निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि लम्बित अभियोगों से सम्बन्धित केश डायरी को समय से क्षेत्राधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध भी इसी प्रकार की कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)