बसपा में पहली बार बड़ा बदलाव, नई सूरत में पार्टी

Youth India Times
By -
0
लोकसभा चुनाव से पहले आकाश आनंद का ये ऐलान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा में पहली बार बदलाव देखने को मिल रहा है। बसपा नई सूरत में दिख रही है। बसपा के इतिहास में पहली बार मिसकॉल नंबर जारी किया गया है। ये नंबर बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद से जुड़ने के लिए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपील की है। दरअसल, बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की देखरेख में नया सोशल मीडिया सेल तैयार किया जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है, मायावती इसे अपने जन्मदिन या कभी भी लांच कर सकती हैं। गुरुवार सुबह मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे। अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा. इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िए।
आपको बता दें कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए अपनी विरासत उन्हें सौंप दी है। भतीजे आकाश आनंद ने पूरी तरह से कमान संभाल ली है। दिल्ली में बैठकर वह लगातार यह समीक्षा कर रहे हैं कि मजबूत संगठन वाली पार्टी कैसे कमजोर होती गई। इसके पीछे कौन से कारण हैं। इन्हीं कारणों को तलाशने और इसका समाधान करने के लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित कराने में जुटे हैं। उन्होंने स्वयं बसपा न्यूज पर यह बात शेयर करते हुए कहा है कि हम आने वाले समय में ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे, जिससे सभी की बातें सीधे ‘बहन जी’ तक पहुंच सकें। हाल के विधानसभा चुनाव में आकाश आनंद को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने पूरा भी किया। उन्होंने कई बड़ी जनसभाएं करते हुए पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का प्रयास भी किया, हालांकि पार्टी को उम्मीद के मुताबिक इन राज्यों में सफलता नहीं मिली। अब आकाश आनंद को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के कमजोर जनाधार वाले सभी राज्यों में खासी मशक्कत करनी होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)