आजमगढ़: ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष की माता का निधन

Youth India Times
By -
0
देर शाम मणिकर्णिका घाट पर किया गया दाह संस्कार
आजमगढ़। लालगंज तहसील अंतर्गत बालपुर खरैला गांव के एमएसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एवं ब्राम्हण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. संतोष कुमार मिश्रा की माता सुमित्रा मिश्रा का 75 वर्ष की उम्र में अचानक स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से गांव सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, जो सुना वह दरवाजे पर पहुंच गया। पूरे विधि विधान और सम्मान के साथ एमएसडी ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन की माता का पार्थिव शरीर भगवान शिव की नगरी बनारस में गंगा नदी के किनारे देर शाम तक मणिकर्णिका घाट पर दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के राजनीतिक दलों और समाज से जुड़े प्रबुद्ध वर्गों के लोग मौजूद रहे। एमएसडी ग्रुप का कॉलेज के प्रांगण में एक शोकसभा भी आयोजत कर गतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)