दरोगा ने थाने में भाजपा नेता को मारा थप्पड़

Youth India Times
By -
0
एसएसपी के आदेश पर एसपी और सीओ थाने पहुंचे
गोरखपुर। जमीन विवाद में थाने गए भाजपा कार्यकर्ता पवन कुमार गौड़ को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक दरोगा ने थप्पड़ मारा है। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी के आदेश पर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह और सीओ थाने पहुंच गए। उधर, पुलिस ने विवाद करने वाले दोनों पक्ष के लोगों को शांति बंद में पाबंद करते हुए कार्रवाई कर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, खजनी थाना क्षेत्र के जैतपुर बाजार के पास भाजपा कार्यकर्ता पवन कुमार गौड़ और सत्यनारायण गुप्ता के बीच भूमि विवाद के मामले में सूचना मिलने पर पहुंचे हल्का दारोगा दोनों पक्षों को लेकर खजनी थाना आए। थाने में पहुंचने पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस ने दोनों को शांति पूर्ण तरीके से आपस में बैठकर बातचीत करने का सुझाव दिया। आरोप है कि इस दौरान पवन कुमार गौड़ द्वारा कार्रवाई के लिए दबाव बनाया गया। विवाद बढ़ता देख दारोगा ने अपना आपा खो दिया और भाजपा कार्यकर्ता पवन कुमार गौड़ को थप्पड़ मार दिया। घटना की जानकारी जिले पर भाजपा नेताओं को दी गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा बैठक की जा रही थी। भाजपा नेता धर्मराज गौड़ ने जिलाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद सीओ मौके पर पहुंच गए थे। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एक पक्ष ने जमीन को बेचा है और दूसरे ने खरीदा है। जमीन खरीदने वाले का आरोप है कि उसे 26 फीट चौड़ाई की जगह लेखपाल से सेटिंग कर 20 फीट किया जा रहा है, जबकि उसके बैनामा में 26 फीट है। इसी विवाद में कहासुनी हुई है। दरोगा पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)