दोनों बोलीं- ये मेरा पति है, तमाशा देखते रहे लोग
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर में अजब कारनामा सामने आया है। यहां एक युवक के लिए दो महिलाएं भिड़ गई हैं। दोनों युवक को अपना पति बता रही हैं। मामला कौड़िहा थाना क्षेत्र में हुआ है। एक महिला का कहना है कि 15 साल पहले उसने इस युवक से प्रेम विवाह किया था। दूसरी महिला का कहना है कि यह मेरा रिश्ते में देवर लगता है। पति की मौत के बाद इसी के साथ घर बसा लिया था। सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों महिलाएं आपस में देवरानी-जेठानी हैं। विवाद बढ़ा तो सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। वहां घंटों पंचायत के बाद मामला सुलझ सका। बताया जाता है कि कानपुर नगर के एचबीटी गंगा घाट निवासी रंजीत उर्फ अजीत ने 15 साल पहले शशिकला से प्रेम विवाह किया था। एक साल पहले रंजीत के बड़े भाई नाटूल निषाद की मौत हो गई। भाई की मौत के बाद रंजीत अपनी विधवा भाभी पूनम के साथ कौड़िया गांव में पति की तरह रहने लगा। दोनों छिवली में किराए का घर लेकर रह रहे थे। उधर, शशिकला पति की तलाश में दर दर भटकती रही। इसी बीच उसे पता चला कि वह अपनी भाभी पूनम साथ रह रहा है। बुधवार रात शशिकला कई महिलाओं के साथ मौके पर धमक पड़ी। उसने पति रंजीत को साथ ले जाने की कोशिश की तो पूनम ने युवक पर अपना दावा करते हुए विरोध कर दिया। रंजीत के लिए देवरानी-जेठानी भिड़ गईं तो हंगामा हो गया। किसी ने पुलिस को खबर कर दी। मौक पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। रंजीव व शशिकला के बीच सुलह समझौते को लेकर घंटों पंचायत के बाद मामला शांत हुआ। औंग के थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया कि पति के साथ नहीं जाने पर पत्नी से विवाद हुआ था। सुलह होने पर रंजीत शशिकला के साथ कानपुर चला गया।