रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। बुधवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत ड्रंकन ड्राइविंग तथा ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। तथा स्कूली वाहनों की सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप फिटनेस की जॉच एवं कार्यवाही की गई। साथ ही यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री/सवारियों के पाये जाने पर नियमानुसार बन्द / चालान की कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु निर्देश दिया। इस दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, अरविन्द कुमार जैशल, प्रवर्तन सिपाहियों के साथ उपस्थित रहे।कते है।