सीएम भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट

Youth India Times
By -
0
नाले में घुसा कार का पिछला पहिया, यूपी से लेकर राजस्थान तक खलबली
मथुरा। राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार का मथुरा और भरतपुर जिले के बीच में एक्सीडेंट हो गया। सीएम की कार का पिछला पहिया एक नाले में गिर गया था। इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री या किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। राजस्थान के सीएम की कार के एक्सीडेंट की खबर जब अफसरों को मिली तो यूपी से लेकर राजस्थान तक खलबली मच गई। आनन-फानन में यूपी और राजस्थान की पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। एक्सीडेंट भरतपुर जिले के पूंछरी का लोटा नामक स्थान पर हुआ है। जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा अपनी कार से भरतपुर से गोवर्धन की तरफ आ रहे थे। रास्ते में अचानक से उनकी कार सड़क किनारे बने नाले में पहुंच गई। सीएम भजनलाल कार में जिस साइड में बैठे थे, उसी साइड का पिछला पहिया नाले में फंस गया। चालक ने कार को निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकला। इसके बाद भजनलाल दूसरी गाड़ी पर बैठकर गोवर्धन के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है। नाले में फंसी सीएम की गाड़ी का किसी ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद भजनलाल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने नया मुख्यमंत्री बनाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)