5 फरवरी को महिला कांस्टेबल से होने वाली थी शादी
कन्नौज। कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव की गोलियों से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई है। सचिन की नए साल में पांच फरवरी को शादी होने वाली थी। कन्नौज के ही एक थाने में तैनाम महिला कांस्टेबल से उसकी शादी तय थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही थीं लेकिन शादी के पहले ही हिस्ट्रीशीटर की गोलियों ने दोनों परिवारों के अरमान छलनी कर दिए। जहां खुशियां बरस रही थीं, वहां मातम पसर गया है। सचिन की शहादत की खबर से कन्नौज से लेकर मुजफ्फरनगर तक शोक फैल गया है। पुलिस में उसके साथी गमजदा हैं और मुजफ्फरनगर में परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिपाही के घर पड़ोसियों, रिश्तेदारों और जानने वालों का तांता लगा है। कन्नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव की पूर्व प्रधान श्यामादेवी के हिस्ट्रीशीटर पति अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली समेत कई थानों में 20 से अधिक मुकदमे हैं। सोमवार शाम करीब चार बजे छिबरामऊ कोतवाली और विशुनगढ़ थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर ही रही थी कि तभी घर के अंदर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे, लेकिन एक गोली विशुनगढ़ में तैनात सिपाही सचिन राठी के पैर में जा लगी। सिपाही को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। आधी रात के बाद 12.50 बजे सचिन राठी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को कन्नौज लाया जाएगा जहां पुलिस उन्हें सलामी दी जाएगी। सिपाही के परिवार के लोग कानपुर पहुंच गए हैं। नौजवान सचिन 16 मई 2019 को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। तब परिवार में सचिन की नौकरी लग जाने का जश्न मना था लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि चार साल बाद ही वर्दी में उनकी शहादत सबकी आंखों को नम कर जाएगी। हमेशा खुश नजर आने वाले सचिन राठी की शादी पिछले दिनों कन्नौज के ही सौरिख थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ तय हो गई थी। वह नए साल (2024) के दूसरे महीने की पांच तारीख यानी पांच फरवरी 2024 को दूल्हा बनने वाले थे। परिवार शादी और बारात ले जाने की तैयारियों में जुटा था लेकिन 25 दिसम्बर की रात कन्नौज एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से सचिन के घायल होने की खबर मिली तो सब अवाक रह गए। फिर पता चला कि सचिन को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के लोग भागे-भागे सीधे कानपुर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर सचिन की जान बचाने की कोशिश में जुटे थे। परिवार को भी उम्मीद थी कि सचिन मौत को मात देकर जिंदगी की जंग जीत जाएगा। देर रात आपरेशन के बाद डाक्टर ने सचिन को आइसीयू में शिफ्ट किया था जहां रात 12.50 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस बारे में पता चलते ही परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया।