स्वास्थ्य विभाग के नगरी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सीएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो कि 11 से 31 जुलाई 2023 को मनाया गया। जिसमें नगरी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य और सहयोग के लिए नगरी स्वास्थ्य केंद्रों, जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स, डॉक्टर, फार्मसिस्ट, हेल्प डेस्क मैनेजर, हॉस्पिटल मैनेजर एवं एनयूएचएम स्टाफ एव नगरी आशाओं के साथ-साथ सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया, यूपीटीएसयू , सीफार के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंदकुमार ने बताया कि मऊ नगरी क्षेत्र के सभी उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, कर्मचारी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की स्वास्थ्य के क्षेत्र में भागीदारी अत्यंत सराहनीय है। हम सभी को मिलकर अच्छा कार्य करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सुविधा प्रदान करने में अपना योगदान देने की आवश्यकता है। साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की और भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
परिवार नियोजन के नोडल डा. बीके यादव ने भी विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े में परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी, कर्मचारी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बधाई दी साथ ही अंतराल दिवस, खुशहाल परिवार दिवस, एडोलिसेंस हेल्थ डे में आने वाले लाभार्थी को परिवार नियोजन के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना और साथ ही उनको परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
पीएसआई इंडिया के केवल सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में मऊ जिले की उपलब्धियों और इस दौरान किए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वकील अली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ, जिला कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर संतोष सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने वाली कोपागंज मऊ की आशा गीता को भी सम्मानित किया गया। शहरीय स्वास्थ मिशन के कॉर्डिनेटर देवेन्द्र ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में, अरविंद वर्मा डीईआईसी मैनेजर, डा. जावेद अख्तर, डा.अभिषेक राय, डा. हरिश्चन्द्र जायसवाल, जिला महिला चिकित्सालय से आस्था पांडे, प्रियंका तिवारी फार्मासिस्ट कबीर आलम, प्रमोद कुमार दुबे, प्रवीण कुमार स्टाफ़, बाला साहब, बबलू कुमार, हेल्प डेस्क मैनेजर राम प्रवेश यादव, स्टाफ़ नर्स सोनू रानी राय, अंकिता दूबे, प्रीति सिंह, अंकिता यादव, सुनीता उपाध्याय, आशा रम्भा गुप्ता, उषा पांडे, ममता पांडे, निशा यादव, यूपीटीएसयू के मु.शरीफ, पीएसआई इंडिया प्रियंका सिंह, सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)