बस सीएम कर दें यह काम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को बिजनौर की चांदपुर सीट से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने शराब बंदी की मांग करते हुए कहा कि वह योगी के बुलडोजर का ड्राइवर बनने को तैयार हैं। बस सरकार अपने बुलडोजर शराब की दुकानों पर चला दे। इस पर सदन सत्ता पक्ष के विधायक मुस्कुराने लगे। स्वामी ओमवेश ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा- महाना जी आप महान हैं। दमहाना बोले कि मुझे मक्खन लगाने से फायदा नहीं है। स्वामी ओमवेश ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे डेंगू बुखार हुआ था। मेरे पास सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालचाल जानने के लिए फोन किया। उन्होंने कहा कि आपके इतने विशालकाय शरीर में मच्छर का असर कैसे हो गया। अगले दिन ही मेरा बुखार उतर गया। स्वामी ओमवेश ने सरकार से कहा कि शराब खरीदने से पहले आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया जाए। इस पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि इसमें आधार अनिवार्य नहीं हो सकता।