आजमगढ़। कोहरा और ठंड अब कहर ढा रहा है। पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ठंड से सबसे अधिक परेशान बुजुर्ग और बच्चे हैं। इसी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा शुरू हो गई है। फिलहाल आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों को 30 दिसंबर बंद रखने का आदेश जारी किया है।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर कुमार ने जिले के सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालयों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि यह आदेश निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।