आजमगढ़: महिला ने यूपी 112 पर दी लूट की खबर

Youth India Times
By -
0
मौके पर पहुंची पुलिस तो कहानी निकली कुछ और दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को यूपी 112 पर लूट की सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर ऐसी कोई घटना का होना ही नहीं पाया गया। जिस पर यूपी 112 टीम के हेड कास्टेबल ने लूट की फर्जी सूचना देने वाली महिला के खिलाफ अतरौलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
अतरौलिया के सघनपट्टी गांव निवासिनी सेवाती निषाद ने 25 दिसंबर को यूपी 112 पर फोन किया। काल पीआरवी 1057 थाना अहरौला पर पहुंची। सेवाती ने फोन पर बताया कि उसके पोते गणेश निषाद से तीन युवकों ने मोबाइल लूट लिया है। लूट की घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीआरवी टीम मौके पर पहुंची तो वहां लूट की कोई घटना ही घटित नहीं हुई थी। पीआरवी की सूचना पर अतरौलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। फर्जी सूचना देने पर पीआरवी के हेड कास्टेबल विजय शंकर ने सूचना देने वाली महिला सेवाती देवी के खिलाफ अहरौला थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)