एसडीएम के नेतृत्व में चला विद्युत चेकिंग

Youth India Times
By -
0
22 घरों में मिली अनियमितता, ढाई लाख का जुर्माना वसूला
रिपोर्ट-संजीव राय
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र के अतरारी गांव में मंगलवार को उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी के नेतृत्व में सघन विद्युुुत चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली अधिकारियों के मौजूदगी मे गांव के कुल 90 घरों की बिजली चेक की गई जिसमें 22 कनेक्शन में अनियमितता मिली। अवैध कनेक्शन और चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों से दो लाख 51हजार जुर्माना वसूल किया गया। अवैध कनेक्शन धारकों को चेतावनी दी गई।
उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी के नेतृत्व में अरविंद कुशवाहा, राजेंद्र यादव, आदि की टीम ने अटरारी गांव में बिजली की चेकिंग की गई। 90 घरों में चेकिंग के दौरान 22 में घरों में अनियमित पाई गई। कुछ घरों का मीटर खराब मिला तो वहीं कुछ बाईपास या बिना वैध कनेक्शन के ही बिजली का उपयोग करते मिले। ऐसे घरों से 2 लाख 51हजार का जुर्माना वसूला गया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि पावर लूम कनेक्शन से अलग अपने घरों का कनेक्शन ले ले और मीटर लगवा ले। कहा कि 8 नवंबर से बिजली बकाया की लिए एक मुफ्त समाधान योजना चलाई जा रही है पुराने बकायों का जमा करने का यह अच्छा अवसर है सभी लोग इसका लाभ उठाएं। बिना वैध कनेक्शन के कोई भी व्यक्ति बिजली का उपयोग करता पाया गया तो भविष्य में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा। चेतावनी दिया कि अनियमितता वाले उपभोक्ता अपनी बिजली कनेक्शन सही करा ले। इस दौरान जेई अरविंद कुशवाहा, राजेंद्र यादव सब इंस्पेक्टर वैभव तिवारी आदि मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)