आधी रात स्कूल के पीछे खंडहर में हो रही थी हलचल

Youth India Times
By -
0
अचानक पहुंची पुलिस; दृश्य देखकर खिसक गई पैरों तले जमीन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में स्कूल के पीछे खंडहर में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे थे। पुलिस ने शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से चार पिस्टल, छह तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आगामी में चुनाव में खपाने के लिए अवैध शस्त्र तैयार किए जा रहे थे। इसमें 40 हजार की पिस्टल और तमंचे की बिक्री चार हजार में होती थी। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आने वाले चुनाव में खपाने के लिए उत्तर थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पीछे खंडहर में शस्त्र बनाने की फैक्टरी संचालित की जा रही थी। थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की टीम के साथ मौके पर छापामार कार्रवाई की। यहां से जैन नगर निवासी मोनू, करीमगंज निवासी अलताफ, हिमांयुपुर निवासी सनी और आगरा के चंदरनगर निवासी मानपाल को गिरफ्तार किया है। मौके से बने और अधबने शस्त्र के अलावा उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इनका सरगना मानपाल है। जो पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से चार देसी पिस्टल, पांच कारतूस, छह तमंचा, छह अधबने तमंचे के अलावा उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनूप भारती, थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसएसआई अनुज चौहान, सागर सरोहा, सत्यवीर चौधरी, लवप्रकाश मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)