पुलिस प्रशासन को है देवरिया जैसी घटना का इंतजार

Youth India Times
By -
0
डर के साये में जी रहा है पीड़ित पत्रकार का परिवार
लेखपाल द्वारा रिपोर्ट देने के बावजूद दबंगों की सुन रही पुलिस

अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर के सम्मनपुर थाना की पुलिस को जैसे देवरिया जैसी घटना होने का इंतजार हो। जमीन सम्बन्धी मामले में पुलिसिया कार्यशैली सवालों के घेरे में है। पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देने के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने और लेखपाल द्वारा पीड़ित के पक्ष में रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस मौन साधे हुए बैठी है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा उक्त पीड़ित पक्ष को बार-बार मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित स्थानीय पत्रकार भी है। उसका परिवार अपने साथ किसी अनहोनी को लेकर डर के साये में जी रहा है।
बताते चलें कि जनपद अम्बेडकर नगर के थाना सम्मनपुर अन्तर्गत कजपुरा निवासी अमला विश्वकर्मा इनके पुत्र प्रियांशु विश्वकर्मा जो कि पत्रकार है। विपक्षी द्वारा इनके घर के सामने अनैतिक रूप से खड़ंजा लगाने पर पीड़ित परिवार ने विरोध किया। विपक्षी संदीप विश्वकर्मा पुत्र हरिशचंद्र, रमेश चंद्र पुत्र स्व त्रिवेणी, आशा देवी पत्नी रमेश चंद्र, सभापति पुत्र स्व दीनदयाल, रीता देवी पत्नी सभापति दबंग भूमाफिया किस्म के आदमी है। इनके ऊपर भूमाफिया, छेड़खानी सहित निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिर भी थाना सम्मनपुर की पुलिस अनैतिक रूप से लेन देन करके एकपक्षीय होकर पत्रकार के परिवार की जमीन कब्जा कराने में लगे हुई है। प्रार्थिनी के परिवार वाले के विरोध करने पर थाना सम्मनपुर पुलिस थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी समेत क्षेत्रीय हल्का दरोगा शशिकांत यादव, सिपाही राम नरेश भारद्वाज ने फर्जी मुकदमा में फसाने की धमकी दिया जा रहा है। एक तरफ नाली का विवाद को लेकर के कई बार इस मामले में थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया, लेकिन सम्मनपुर की पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए दबंगो के खिलाफ 151 का चालान किया गया था। अभी 2 माह पूरा नहीं हुआ कि पीड़ित परिवार के दबंगों द्वारा गाली गलौज और फौजदारी, मारपीट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आखिर इतना संगीन मामला होते हुए भी थानाध्यक्ष दबंगों के खिलाफ कार्यवाही क्यांे नहीं कर रही है क्या देवरिया जैसा घटना हो जाने पर पुलिस प्रशासन कार्यवाही करेगा। पुलिस वाले विपक्षी के घर पर जाकर नाश्ता और चाय बराबर करते रहते हैं। इसी कारण वह पत्रकार के परिवार को बार-बार धमकी देने की कोशिश भी करते हैं। जिससे पत्रकार का परिवार पूरी तरह से डरा सहमा हुआ है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)