आजमगढ़: खबरों में सुर्खियां बटोर विदेश भागा आरोपित

Youth India Times
By -
0
पुलिसिया जांच की भनक लगते ही हुआ बड़ा खेल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। जिस गैंगस्टर एक्ट आरोपित के साथ पुलिस महकमे के दरोगा व आरक्षी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के मामले में चल रही जांच के बीच खुद के फंसने के भय से वह रसूखदार व्यक्ति के बुधवार की शाम दुबई भाग जाने का मामला सामने आया है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां ग्राम निवासी राशिद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने उच्च न्यायालय से स्थगनादेश ले लिया है। दीपावली के अवसर पर गंभीरपुर थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक व आरक्षी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंगरावां ग्राम से गुजरते समय गैंगस्टर आरोपित राशिद का आतिथ्य स्वीकार करते उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान फोटो सेशन का भी दौर चला और चूक यहीं हो गई कि राशिद ने उस फोटो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद वायरल हुई यह पोस्ट राशिद ही नहीं पुलिसकर्मियों के लिए भी गले का फांस बन गई। यह खबर मीडिया में प्रकाशित होते ही सुर्खियां बटोरने लगी। बताते हैं कि इस खबर के मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल को मीडिया में यह बयान जारी करना पड़ा कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी फूलपुर को सौंपी गई,साथ ही 24 घंटे के भीतर जांच आख्या रिपोर्ट एसपी के समक्ष प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया। उधर इस मामले में कोई बड़ा मामला मुसीबत न बन जाए इससे बचने के लिए राशिद भूमिगत हो गए और बुधवार को वह देवगांव कोतवाली क्षेत्र में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाले हवाई जहाज पर सवार होकर सात समुंदर पार शारजाह निकल गए। समाचार लिखे जाने तक इस मामले की जांच रिपोर्ट एसपी दरबार में नहीं पहुंच सकी थी। इस संबंध में जांच अधिकारी क्षेत्राधिकारी फूलपुर का कहना है कि राशिद गैंगस्टर एक्ट में वांछित नहीं हैं और उन्हें उच्च न्यायालय से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है। कान से संबंधित बिमारी का इलाज कराने के लिए उनके मुंबई जाने की हमें जानकारी मिली है। जल्द ही इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)