मंत्री पद को लेकर ओपी राजभर के बदले सुर

Youth India Times
By -
0
डेट देने को लेकर कही यह बड़ी बात

लखनऊ। यूपी की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का मंत्री बनने का सपना दिवाली पर भी पूरा नहीं हो सका है। खुद राजभर तारीख पर तारीख दे रहे थे, लेकिन अब तारीख देने से परहेज कर रहे हैं। अब राजभर का कहना है कि मंत्री तो जरूर बनेंगे। जिस दिन विस्तार होगा मंत्री बनाया जाएगा। ओपी राजभर की सुभासपा जुलाई में ही एनडीए का हिस्सा हो गई थी। दिल्ली में अमित शाह की उपस्थिति में इसका ऐलान हुआ था। इसके बाद एनडीए की बैठक में भी ओपी राजभर पहुंचे थे। तभी से राजभर के मंत्री बनने की चर्चा शुरू हो गई थी। इसी बीच घोसी उपचुनाव का ऐलान हुआ और कहा गया कि चुनाव बाद मंत्री बनेंगे। चुनाव में भाजपा की हार ने राजभर को बड़ा झटका दिया। तभी से उनका मंत्री बनना खटाई में पड़ा हुआ है। हालांकि इस बीच राजभर लगातार इस बात का दावा करते रहे कि वह मंत्री जरूर बनेंगे। बार-बार तारीखों का भी ऐलान करते रहे। पहले नवरात्र में मंत्री बनने की बातें कहीं। दिवाली से पहले योगी मंत्रिमंडल के विस्तार और शपथ की बात खुद बोली। पिछले महीने तो यहां तक कह दिया कि सात नवंबर को तारीख का ऐलान हो जाएगा। सात तारीख भी बीत गई और दिवाली भी आकर चली गई। अब राजभर का कहना है कि विस्तार होगा तो मंत्री जरूर बनेंगे। एक चैनल से बातचीत में राजभर ने कहा कि अभी विस्तार को लेकर कोई बात नहीं हुई है। जब उनसे पूछा गया कि अगर उनको मंत्री नहीं बनाया गया तो क्या करेंगे। इस पर कहा कि अगर विस्तार हो गया होता और हम मंत्री नहीं बनते तब इस तरह की बात होती। पहले विस्तार होने दीजिए। विस्तार होगा तो मंत्री जरूर बनेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)