सीओ फूलपुर को दिया यह आदेश
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर अपराधी के साथ वायरल हो रही पुलिसकर्मियों की फोटो मामले का एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने संज्ञान लिया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं. इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच फूलपुर सीओ को दी गई है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि गंभीरपुर पुलिस का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गंभीरपुर थाने पर तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक व सिपाही की अपराधियों के साथ मधुर संबंध बनाने व गैंगस्टर के मामले में आरोपित एक परिवार के साथ फोटो खिंचवाने का वीडियो कुछ और कहानी बयां कर रहा है। वहीं उस क्षेत्र में तैनात सिपाही की संलिप्तता हमेशा अपराधियों के साथ बनी रहने की बात भी सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो यह दर्शाता है कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी अपने हिसाब से थाना चला रहेे हैं। वायरल फोटो में दीपावली के मौके पर गम्भीरपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अपने एक सिपाही के साथ क्षेत्र के एक आपराधिक छवि वाले व्यक्ति जिसके ऊपर कई मुकदमें व गैंगस्टर एक्ट का अभियोग दर्ज है उसके साथ फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूट रहे हैं।

