सड़कों और नालियों को बनवाना मेरा कर्तव्य-मंत्री एके शर्मा

Youth India Times
By -
0
नगर विकास मंत्री ने 21.47 लाख रूपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। दीवानी कचहरी परिसर ने बुधवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 21.47 लाख रुपए की लागत से होने वाले इंटरलाकिंग रोड व नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शमसुल हसन और महामंत्री हरिद्वार राय ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान तीन अधिवक्ताओ की पुस्तकों का विमोचन किया तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओसहित 17 लोगों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मेरा कर्तव्य है सड़कों और नालियों को बनवाना, अधिवक्ताओ की जो भी मांगे है वह पूरी होगी। उन्होंने स्व. कल्पनाथ राय को याद करते हुए कहा कि उनके द्धारा कराए गए विकास कार्यों के चलते अन्य जनपदों से यहां अच्छा विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वोट दें, मतदान उसको करें जो विकास की बात करता हो । लेकिन हम लोग मतदान के समय सही निर्णय नहीं ले पाते जिसके चलते पिछड़े हुए हैं। उन्होंने अधिवक्ताओ से अपने तथा बच्चों के भविष्य को देखते हुए सही निर्णय लेकर मतदान करने की अपील किया। अंत में कहा कि जो सम्मान दिया है ,उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा। अध्यक्षता बार के अध्यक्ष शमसुल हसन और संचालन महामंत्री हरिद्वार राय ने किया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन अरशद जमाल, डा. संजय सिंह,डा. पीएल गुप्ता, डा. एसएन राय, डा. सुजीत सिंह, अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह, श्री कृष्णा सिंह, लालजी पांडेय, अमरनाथ सिंह, दरोगा सिंह, वीरेंद्र बहादुर पाल, अश्वनी सिंह, उपमन्यू राय, सत्येंद्र नाथ राय, सूर्यनाथ यादव, श्रीप्रकाश यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
अधिवक्ता चेंबर निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री को सौपा मांगपत्र: सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शमसुल हसन और महामंत्री हरिद्वार राय ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बुधवार को अपना मांग पत्र सौपा। उन्होंने मांग किया की दीवानी न्यायालय के पश्चिमी गेट के सामने सड़क के उसपार कल्पनाथ राय पार्क बनवाया जाए। कचहरी परिसर में दो हाई मास्क लाइट लगाई जाए। अधिवक्ता कक्षा के निर्माण के लिए शासन से 2 करोड़ रुपया दिलाया जाए। परिवार न्यायालय और दीवानी कचहरी के बीच नाले पर पुल का निर्माण किया जाए। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के बिजली कनेक्शन को दीवानी न्यायालय के ट्रांसफार्मर से जोड़ा जाए। परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई सीमेंटेड सड़क, मुख्य द्वार से उत्तरी छोर तक की तारकोल सड़क, खड़ंजा, नाली , वाटर कूलर, शौचालय, यूरिन की स्थिति ठीक नहीं है, सही किया जाए। सभी न्यायालय कक्ष में एसी संयंत्र लगाया जाए तथा एनएच 29 से जजेज कालोनी तक फोरलेन सड़क बनवा जाए। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिवक्ताओं की उपरोक्त सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
नगर विकास मंत्री अधिवक्ताओ की पुस्तक का विमोचन कर किया सम्मानित: सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन बुधवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने तीन अधिवक्ताओ की पुस्तक का विमोचन किया। तथा 50 वर्ष की वकालत पूरी करने वाले अधिवक्ताओं, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सहित कुल 17 लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में नगरपालिका चेेयरमैन अरशद जमाल, 50 वर्ष की वकालत पूरी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण सिंह, दीनानाथ यादव, गुरु नारायण पांडेय, शंभू शरण श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अधिवक्ता उमाशंकर राय, अशोक कुमार अश्क, अजय कुमार सिंह कवि, विनोद कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, विकास सिंह निकुंभ तथा आईएमए के अध्यक्ष डा. पीएल गुप्ता, डा. एसएन राय, डा. संजय सिंह, डा. एनके सिंह, डा. सुजीत सिंह को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंत्री एके शर्मा ने अधिवक्ता शंभू शरण श्रीवास्तव द्वारा रचित पुस्तक कामयोग, अधिवक्ता उमाशंकर राय की पुस्तक सौहार्द तथा अधिवक्ता अशोक कुमार अश्क की पुस्तक कविता संग्रह दोहा कलश का विमोचन किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)