जन सामान्य हेतु वोटर हेल्पलाइन सेंटर हुआ स्थापित

Youth India Times
By -
0
मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर ले सकेंगे निर्वाचक नामावलियों से संबंधित जानकारी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद मऊ में जनसामान्य / मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर वोटर हेल्प लाईन सेन्टर टोल फी नम्बर 1950 कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार के बगल में स्थापित किया गया है, जो दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से सक्रिय भूमिका में संचालित है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर स्थापित डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर हेल्प लाईन सेन्टर 1950 टोल फी नम्बर पर अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने, नाम अपमार्जन कराने, किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन कराने के अतिरिक्त रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)