इन महिलाओं के कारनामे बेहद खतरनाक

Youth India Times
By -
0
कुंवारे युवकों को बनाती हैं शिकार; जाल ऐसा...कि निकलना भी मुश्किल

मैनपुरी। मैनपुरी पुलिस के हत्थे महिलाओं का एक ऐसा गैंग लगा है, जिसका काम कुंवारे युवकों को जाल में फंसाकर शादी का लालच देना होता था। इस लालच में आने के बाद उसे कंगाल बनाने की साजिश रची जाती थी। कुंवारे युवक जिनकी शादी नहीं हो रही है, उनकी तलाश के लिए इस गैंग के सदस्य गांव-गांव जाकर रैकी करते थे। घिरोर पुलिस ने इस गैंग की पांच महिला सदस्यों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता कर बताया कि घिरोर के गांव रामगंज निवासी शिशुपाल ने कुछ दिन पहले 80 हजार रुपये देकर रेनू नाम की एक लड़की से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह रुपये और जेवर लेकर गायब हो गई थी। इसका मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लुटेरी दुल्हन का पूरा गैंग सक्रिय है। शुक्रवार को पुलिस ने गैंग के देव उर्फ संदीप निवासी कस्बा बेवर, अरविंद सिंह निवासी गांव करीही हमीरपुर, नाजमा बेगम निवासी नई बस्ती पहाड़िया बनारस, सुशीला देवी निवासी काशीराम कालोनी राबर्टगंज सोनभद्र, ऊषा देवी निवासी गांव करीही, रानू बेगम निवासी भैसवार कालोनी सोनभद्र और जूली निवासी निवाजगंज चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान लुटेरी दुल्हन रेनू पुलिस के हाथ नहीं आ सकी। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पकडे़ गए गैंग में पांच महिलाएं और दो पुरुष गिरफ्तार किए गए हैं। गैंग के लोग पहले गांव-गांव जाकर रैकी करते थे। शादी के इच्छुक लोगों की तलाश करते थे। उसको शादी करने के लिए लड़की बताते और शादी कराने के लिए रुपये भी लेते थे। शादी करने के कुछ दिन बाद दुल्हन बनी गैंग की सदस्य घरवालों को खाने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद जेवर नकदी लेकर गायब हो जाती थी। इस तरह से गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। वांछित रेनू की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)