भाजपा एमएलसी के बेटे की सपा एमएलए की बेटी से हुई शादी

Youth India Times
By -
0
सरकार और विपक्ष के नेताओं का रहा जमावड़ा
लखनऊ। लखनऊ में हाल ही में हुई एक शादी बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है। ये शादी थी बीजेपी एमएलसी रामचंद्र प्रधान के बेटे और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज की बेटी की। खास बात ये थी कि इस शादी समारोह में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष में जमी समाजवादी पार्टी के बड़े से बड़े नेता शामिल हुए। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। भाजपा के विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान के बेटे और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज की बेटी की शादी 28 नवंबर को जनेश्वर मिश्र पार्क में हुई। दलखनऊ में हुई इस भव्य शादी में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। इन सभी के अलावा परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह सहित यूपी सरकार के कई मंत्री भी पहुंचे थे। इस शादी में बीजेपी विधायक पंकज सिंह, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, राकेश सचान और राजेंद्र चौधरी भी पहुंचे थे। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने रामचंद्र प्रधान और इंद्रजीत सरोज का हाथ उठाकर स्टेज से ही एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने अखिलेश यादव को भी मंच पर आने के लिए कहा। हालांकि अखिलेश यादव सपा के अन्य नेताओं के साथ मंच पर साइड में खड़े रहे। बता दें राम चंद्र प्रधान, भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सदस्य हैं और बीजेपी के पिछड़ा वर्ग इकाई के महामंत्री भी हैं। प्रधान, लखनऊ विश्वविद्यालय के महामंत्री भी रह चुके हैं। वहीं इंद्रजीत सरोज, सपा विधायक हैं और साल 2012-17 के दौरान सपा की सरकार में मंत्री भी थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)