आजमगढ़ : सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी किए गए पुरस्कृत

Youth India Times
By -
0
आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसपी ने अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ की बैठक

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 6 नवंबर की रात्रि में पुलिस लाईन्स सभागार आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को निम्नलिखित बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया।
1. विगत तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराध आकड़ा/निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा । 2. थानों पर जनसुनवाई तथा लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। 3. गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित की समीक्षा तथा थाना / जनपद स्तर पर चिन्हित टाप-10 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही । 4. विगत माह पेण्डिंग एनबीडब्लू तामीला ।5. हत्या/लूट/चोरी के अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा। 6. एस०आर० के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा। 7. थानों पर लम्बित समस्त विवेचनाओं, गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा। 8. आबकारी अधिनियम के मालों के निस्तारण के निमित्त प्रचलित अभियान तथा थाने के माल निस्तारण की समीक्षा।9. आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 10. धारा 363, 366 भादवि से सम्बन्धित अपहृत / अपहृता की बरामदगी की समीक्षा। 11. पशु तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। 12. अराजकतत्वों के विरुद्ध गुंडा, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाए। 13. गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए। 14. प्रतिदिन पैदल गस्त व वाहन चेकिगं किया जाए तथा त्यौहारों के मद्देनजर भीड़ वाले बाजार व कस्बों में अनिवार्य रूप से पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करें। 15.आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्थापित होने वाली प्रतिमा स्थल का भ्रमण कर आयोजकों से वार्ता कर कोई समस्या होने पर उनका समाधान कराया जाए। 16.आतिशबाज़ी की दुकान व लाईसेंसधारी विक्रेताओं से वार्ता कर अग्निरोधक की उचित व्यवस्था की जांच कर लिया जाए। 17. त्योहारों के दृष्टिगत बाजारों व कस्बों में PRV का लोकेशन फिक्स किया जाए।
तत्पश्चात थानों की मुल्यांकन प्रणाली के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारीगण को पुरस्कृत किया गया। माह मार्च से जनपद में लागू की गई थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। इस प्रणाली में कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उन पर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आमजन से दुर्व्यवहार, भ्रस्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए जाते हैं। प्रतिमाह 30 बिंदुओं की समीक्षा के उपरांत जिस थाने को सर्वाधिक अंक में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा
अक्टूबर 2023 के विजेता : प्रथम स्थान - थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार व समस्त पुलिसकर्मी थाना मुबारकपुर। द्वितीय स्थान - थानाध्यक्ष अहरौला सुनिल दूबे व समस्त पुलिसकर्मी थाना अहरौला। तृतीय स्थान - थानाध्यक्ष निजामाबाद सच्चिदानंद यादव व समस्त पुलिसकर्मी थाना निजामाबाद। माह अक्टूबर 2023 सर्वश्रेष्ट के विवेचक : उपनिरिक्षक योगेन्द्र प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ विवेचना के पुरस्कृत किया गया। इनके द्वारा बिलरियागंज क्षेत्रांतर्गत टप्पेबाजी की घटना को वैज्ञानिक संसाधन के माध्यम पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)