आजमगढ़: एक करोड़ की डील, करीब 63 का लेन-देन, फिर वादे से मुकरा

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। कंधरापुर पुलिस ने जमीन की खरीद को लेकर हुुई डील मामले में पैसा लेने के बाद भी जमीन न रजिस्ट्री करने के मामले में आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वादी के अनुसार जमीन की खरीद के लिए कुल एक करोड़ रूपये की डील हुई थी जिसमें 62 लाख 92 हजार 250 रूपये विभिन्न खातों में जमा भी करवा लिये गए। जब जमीन रजिस्ट्री की बात सामने आई तो आनाकानी करने लगे और मारपीट पर अमादा हो गये।
कंधरापुर थाना में 27 जुलाई को पीड़ित रुद्रांश राय पुत्र विनोद राय ग्राम मधुबन थाना कन्धरापुर ने लिखित तहरीर दिया कि जमीन के क्रय के सम्बंध में अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल, सत्तार शहंशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार, अन्जुम आरा पत्नी अब्दुल सलाम, अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार तथा अब्दुल कुद्दूश पुत्र अब्दुल सत्तार मोहल्ला जालन्धरी शहर व थाना कोतवाली आजमगढ़ से बातचीत हुई और जमीन की विक्रय धनराशि कुल एक करोड़ रुपये में तय हुई। जमीन विक्रय की बात वादी के आवास पर हुई। बातचीत के अनुसार तथा उपरोक्त लोगों की मांग के अनुसार सितम्बर 2017 से विभिन्न तिथियों में शहमशाह, अन्जुम आरा, अब्दुल सलाम, अब्दुल कुद्दूश तथा उनकी फर्म नेहा फर्नीचर के एकाउन्ट में जरिये आरटीजीएस व चेक के माध्यम से कुल 6292250 दे दिया गया। इसके बाजूद जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही गयी तो वे लोग आनाकानी करने लगे तथा वार्ता के दौरान वे सभी लोग उग्र होकर मार-पीट करने के लिये आमादा हो गये और स्व0 अब्दुल सत्तार के परिवार के उपरोक्त लोग इकट्टठा होकर षडयंत्र के तहत जालसाजी करके मेरा पैसा हड़पना चाहते है। पुलिस ने मामले में अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार, शहंशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार, अंजुम आरा पुत्र अब्दुल सलाम, अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार, अब्दुल दुद्दूम पुत्र अब्दुल सत्तार के विरूद्ध थाना कन्धरापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आज 21 नवम्बर को थानाध्यक्ष ब्रम्हदीन पाण्डेय ने उक्त मामले में वांछित अभियुक्त अब्दुल कुद्दूस 56 वर्ष पुत्र अब्दुल सत्तार को अभियुक्त के खुद के बक्से, आलमारी की दुकान जालन्धरी थाना क्षेत्र कोतवाली से समय करीब 01.15 बजे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)