जिला महिला अस्पताल में 22 नवंबर को, हेल्दी बेबी शो का आयोजन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन 22 नवंबर दिन बुधवार को होना है। इसमें एक वर्ष से तीन वर्ष उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नन्द कुमार ने दी।
सीएमओ डा. नन्द कुमार ने बताया स्वस्थ बच्चा स्वस्थ समाज का निर्माण करता है। इसके जागरूकता के लिए जिला महिला अस्पताल में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य सेहत को लेकर एक हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस हेल्दी बेबी शो में जच्चा एवं बच्चा के सभी टीकाकरण,वजन-ऊंचाई साथ छः माह तक स्तनपान, संस्थागत प्रसव है या नहीं इसको भी ध्यान में रखा जाएगा। उनके पोषण संबंधित स्वास्थ्य को की जांच की जाएगी। तत्पश्चात बच्चों के परिवार वालों को स्वास्थ्य और सही पोषण संबंधित जानकारी दी जाएगी। जिला महिला अस्पताल की अधीक्षक डा.चंदा सिन्हा ने बताया कि बच्चों के पोषण के जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को उनकी सेहत और छोटे बच्चों की तंदुरुस्ती को लेकर जागरूक किया जाएगा। कुपोषण को किस तरह से खत्म किया जाएगा, इस पर भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनों को सही पोषण के बारे में बताया जाएगा। जिला महिला अस्पताल मैनेजर डा. मिथिलेश रस्तोगी ने बताया कि इस हेल्दी बेबी शो में एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के बच्चे शामिल होंगे। पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही इसमें प्रतिभा करने वाले अन्य सभी बच्चों को भी पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)