आजमगढ़ : अंगद सहित 13 अपराधियों के विरुद्ध एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0
पुलिस रिकार्ड में विभिन्न अपराधों के लिए कुख्यात चार गैंग हुए पंजीकृत
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

आजमगढ़। अपराध जगत की कमर तोड़ने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए संगीन अपराधों से संबंधित चार गैंगों पर नजर गड़ाते हुए पुलिस रिकार्ड में इन गिरोहों के सरगना व सदस्यों को पंजीकृत कराया है। इन गिरोहों में कुल 13 अपराधी शामिल हैं। जिनके द्वारा शराब तस्करी, पशु तस्करी सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। इन अपराधियों में पशु तस्करी से संबंधित 06, आपराधिक वारदातों से 03, गोवध से 02 तथा शराब तस्करी में संलिप्त 02 अभियुक्त शामिल हैं। इनके विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु इनकी गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।
पंजीकृत गैंग का विवरण निम्नवत है- 1- थाना कंधरापुरः अभियुक्त रामचेत निषाद पुत्र स्व0 मोतीलाल निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कंधरापुर जनद आजमगढ़ (पशु तस्करी)। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 207 होगा। जिसके सदस्य 1.मो0 आरिफ पुत्र मो0 युनुस निवासी सारैन थाना अहरौला, 2.शेरू उर्फ अहमद पुत्र सोहराब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, 3. इन्दल निषाद पुत्र रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला, 4.विरेन्द्र निषाद पुत्र रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला, 5.गीता देवी पत्नी रामचेत निषाद निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना अहरौला हैं।
थाना देवगाँवः अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लहुआंकला द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसकी गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इस गैंग का कोड नं0- डी-208 होगा। जिसके सदस्य रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी रसूलपुर थाना तरवां, विपिन यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी जमुई थाना देवगांव हैं।
थाना निजामाबाद : अभियुक्त बब्लू उर्फ मामुन पुत्र झिन्नू उर्फ दीन निवासी शहरिया थाना निजामाबाद द्वारा गोवध जैसी अपराधी घटना को अंजाम किया जाता है। इसकी गैंग को सूचीबद्ध करते हुए उसे कोड नं0- डी-209 पहचान दी गई है। इनके सदस्य अब्दुल अजीज उर्फ लंग्गड़ पुत्र मुमताज निवासी शहरिया थाना निजामाबाद है।
थाना कंधरापुर : अभियुक्त अंगद यादव उर्फ लाला यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव उर्फ मेथी निवासी आखापुर थाना कंधरापुर द्वारा द्वारा शराब तस्करी जैसे अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया जाता है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी गैंग को अपराधिक गैंग में पंजीकृत करते हुए उसे कोड नं0- डी-210 पहचान दी गई है। जिसके सदस्य राकेश यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी औरंगाबाद थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)