रन फॉर यूनिटी रैली का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0
भाजपा नेताओं ने जयंती पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। गाय घाट मंदिर परिसर से सुबह सात बजे से रन फॉर यूनिटी रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गाय घाट से निकलकर स्टेडियम के पास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ खत्म हुई। रैली में भाजपा के वरिष्ठ व युवा नेताओं के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभाग किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को एकजुट करने का काम सरदार पटेल ने किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक करने का काम किया है। सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे जिन्हें बीजेपी ने पूरा किया है। यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जाता है कि देश के युवा सरदार पटेल के महत्व को समझ सकें और उनसे प्रेरणा लेकर भारत की एकता व अखंडता का संदेश जनता के बीच पहुंचाएं। कहा कि देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था,पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया।
पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है और उनके जयंती पर एकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिस तरह सरदार पटेल ने देश की लगभग 562 खंडित रियासतों को एक करने का कार्य किया और हमें एकता का बहुत बड़ा परिचय दिया है इसी को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकता दौड़ कराई जा रही है।जिससे युवाओं के मन में एकता की भावना उत्पन्न की जाए वहीं इसके माध्यम से वो लोगों को संदेश भी देना चाहते हैं कि फिट इंडिया के तहत युवाओं को प्रोत्साहन दिया जाए।पिछले 10 वर्षों से हम सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके वह सच्चे हकदार रहे हैं। क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने कहा की यह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और उनके रणनीतिक कूटनीतिक क्षमता का ही कमाल था कि भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित की जा सकी। कार्यक्रम के संयोजक पुनीत यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने देश की एकता व अखंडता के रक्षा के लिए शपथ ली। इस अवसर पर भरतलाल राही रमेश राय संतोष सिंह सीता राय राघवेंद्र शर्मा कृष्ण कांत राय राकेश तिवारी सुनील यादव रामप्रवेश राजभर सचिंद्र सिंह मुन्ना राजभर ज्योति सिंह मयंक मद्धेशिया राहुल उपाध्याय नीरज राही प्रतीक जैसवाल सुनील दूबे संजय वर्मा सूरज चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)