आजमगढ़: पीएम-सीएम को अपशब्द कहने का विरोध करने पर लहराया तमंचा, गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
बिजली को लेकर हुआ था विवाद, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया है-एसपी सिटी


आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली मोहल्ले मे डॉ. बनर्जी गली के पास रविवार की रात में दो पक्षों में विवाद हो गया। पीएम-सीएम को अपशब्द कहने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने तमंचा लहराया और धमकी देने लगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुरानी कोतवाली निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि वह घर के पास खड़ा था। तभी डॉ. बनर्जी के आवास के सामने गली में रहने वाला मोहम्मद आरिफ आया। पीएम-सीएम को जोर-जोर से अपशब्द कहने लगा। राकेश ने विरोध किया तो बात बढ़ गई। मोहम्मद आरिफ ने असलहा निकाल लिया और लहराने लगा। मारने की धमकी देने लगा। जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली की फोर्स पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लिया।
इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बिजली नहीं आने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक पक्ष मारपीट करने के बाद असलहा लहराने लगा। मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)