अवर अभियंता शालिनी यादव ने निराश्रित बच्चों में वितरित की पठन-पाठन सामग्री

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के विकासखंड भटहट अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलों में एम अलहम निस्वा विद्यालय में पढ़ने वाले निराश्रित बच्चों के पठन-पाठन सामग्री हेतु उनके शिक्षा के लिए कलम कॉपी और पेंसिल की व्यवस्था अवर अभियंता शालिनी यादव जो इरिगेशन डिपार्मेंट गोरखपुर में नियुक्त हैं, किया है ।विदित हो इन बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाने के लिए संस्था प्रयासरत है ।जिनमें कुछ लोग कुछ न कुछ लेखन सामग्री या उन बच्चों को पहनने के लिए ड्रेस की व्यवस्था कर ही देते हैं ।ऐसे लोगों की समाज में कमी भी नहीं है। इन बच्चों से कोई फीस कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यह वह बच्चे हैं जो शायद कभी शिक्षा के प्रति अग्रसर नहीं होते हैं। उनके अभिभावक भी अशिक्षित और शिक्षा से बहुत दूर हैं ।विद्यालय का संचालन जनपद महाराजगंज के महुआ महुई ग्राम निवासी बाबू सुभाष चंद्र सिंह करते हैं। प्रबंधक खैरुल्लाह हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)