आजमगढ़: घायल छात्र की इलाज के दौरान हुई मौत

Youth India Times
By -
0
पांच दिन पूर्व घर के सामने नाले में गंभीर हालत में मिला था
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर गांव निवासी किशोर को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक 11वीं का छात्र था।
शुभम उम्र 17 वर्ष पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम सलाहुद्दीनपुर थाना दीदारगंज 23 अक्तूबर को रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे घर के सामने लगभग बारह मीटर की दूरी पर स्थित पानी युक्त बाहा (नाला) में संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर हालत में मिला। परिजन तथा गांव वालों के सहयोग से स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवायें, जहां कई दिनों तक उसका इलाज चला लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजन शुभम को 28 अक्टूबर की भोर में जौनपुर से घर ला रहे थे कि रास्ते में शुभम ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर सीधे दीदारगंज थाने पहंुच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता मोहनलाल रोजी रोटी के लिए विदेश में हैं। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। वह पुष्पनगर के एक इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था। मौत की सूचना पर मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस सम्बन्ध में दीदारगंज थानाध्यक्ष से बात करने उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)