भाजपा कार्यकर्ता पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुट जाएं-साकेत सिंह

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। इसी क्रम में मद्धेशिया धर्मशाला में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन तथा वोटर चेतना महाअभियान सम्मेलन की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी की नजर अनुसूचित जाति के वोटरों पर टिकी हुई है। बीजेपी ने अब अनुसूचित जाति के वोटरों को जोड़ने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की है। इसके तहत प्रदेश में अनुसूचित जातियों को जोड़ने के लिए महासम्मेलन कराए जाने है, जिसमें बड़ी संख्या में इस वर्ग को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी 3 नवंबर को गोरखपुर में अनुसूचित जाति महासम्मेलन कराएगी। इस रैली में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस महासम्मेलन में केंद्र या यूपी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने अनुसूचित सम्मेलन के साथ ही वोटर चेतना महाअभियान रैली की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कहा कि बीजेपी पिछले दो चुनाव में दलित वोटरों का विश्वास जीतने में कामयाब रही है। उज्जवला योजना, हर घर शौचालय और फ्री राशन योजनाओं समेत गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं की वजह से बड़ी संख्या में दलित वोटर बीजेपी के साथ जुड़े हैं। ऐसे में पार्टी इस वर्ग में और मजबूत पैठ करना चाहती है। इस अवसर पर विजय राजभर, श्रीराम सोनकर, अशोक सिंह ,पूनम सरोज ,रामाश्रय मौर्य, अजय कुमार ,शेषनाथ आचार्य ,छोटू प्रसाद ,कृष्णा राजभर ,संतोष सिंह, राहुल उपाध्याय ,कृष्ण कांत राय, सुनील यादव, विनय कुमार ,आकाश मल्ल आदि मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)