पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता की डेंगू से हुई मौत

Youth India Times
By -
0
निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार

कासगंज। कासगंज के पटियाली से सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य की डेंगू से दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। सपा नेता की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। देन शाम उनका शव आवास पर पहुंचा। सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्वेस निवासी चांदपुर पटियाली को छह दिन पहले बुखार आया। परिजन उनको निजी चिकित्सक के पास ले गए। जब बुखार नहीं उतरा तो उनको बरेली ले जाया गया। जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। राहत न मिलने पर परिजन उनको दिल्ली ले गए। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सपा नेता की मौत की खबर मिलने के बाद उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। कई नेता भी उनके आवास पर पहुंचे। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कासगंज में डेंगू से मौत का आंकड़ा बढ़कर 49 पर पहुंच गया। 3 मरीज डेंगू संक्रमित निकल आए, जबकि एक मरीज मलेरिया का व दो मरीज टाइफाइड संक्रमित निकले। जिले में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़न से चिंता बढ़ रही है। आवास विकास कालोनी निवासी ख्याती (9) के बुखार की शिकायत होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा अमांपुर के अलीपुर में दो बुखार पीडित मरीजों के निजी चिकित्सकों के यहां डेंगू की पुष्टि हुई। सोरों में एक मरीज मलेरिया संक्रमित निकला। जिला अस्पताल पर पर्व की वजह से सुबह 11बजे तक ओपीडी खुली। इस बीच 387 मरीज अस्पताल पर आए जिसमें से 55 मरीज बुखार से पीडित मिले। जबकि 10 मरीज डायरिया के तथा 29 मरीज सांस के रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)