भाजपा जिलाध्यक्ष और हेडकांस्टेबल में जमकर हुई झड़प

Youth India Times
By -
0
जिलाध्यक्ष ने पकड़ा कालर तो हेड कांस्टेबल ने बोला- पटक के कर दूंगा फिट

बागपत। सोशल मीडिया पर यूपी के बागपत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय और की हेड कांस्टेबल की तीखी बहसबाजी दिख रही है। दोनों एक-दूसरे की औकात पूछ रहे हैं और देख लेने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में काफी गालियां हैं इसलिए हम उसे यहां नहीं दिखा रहे हैं। गुरुवार को बागपत में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था। सीएम योगी की सुरक्षा के चलते काफी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया था। जगह-जगह बैरीकेडिंग लगाकर आम लोगों के लिए रोड बंद किया गया था। इसे वीवीआईपी मूवमेंट के लिए रूट लगाना भी कहते हैं। इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष के काफिले की एक गाड़ी सीएम सुरक्षा के लिए बंद सड़क पर जाने के लिए आई तो हेड कांस्टेबल ने रोक दिया। पीछे से दूसरी गाड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष भी आ गए और गाड़ी रोकने पर बिदक गए। जिलाध्यक्ष ने पुलिस वालों को देख लेने की धमकी दी। बीच सड़क पर तमाशे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। बाद में अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन भाजपा नेता और समर्थक कांस्टेबल से लड़ते रहे। हेड कांस्टेबल ने कहा कि वो सीएम की सुरक्षा में तैनात है और आप कोई भी हों, आपको नहीं जाने दूंगा। आरोप है कि इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने हेड कांस्टेबल को अपशब्द भी कहे। आरोप है कि नेताजी ने हेड कांस्टेबल को टटपुंजिया भी कह दिया और उसकी वर्दी पकड़ ली। इस पर हेड कांस्टेबल भड़क गया और भाजपा नेता से कहा कि वर्दी पर हाथ डाला तो पटक कर फिट कर दूंगा। कई पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन कोई मामला शांत नहीं करा पा रहा था। अब यह वीडियो वायरल हो गया है जिसके अंत में किसी सीनियर पुलिस अधिकारी के बाद सीएम के लिए बंद रास्ता खोलकर बीजेपी जिलाध्यक्ष की गाड़ी को जाने दिया जाता है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)