देवरिया हत्याकांड में आया नया मोड़

Youth India Times
By -
0
तहसीलदार के इस कदम ने सबको हैरत में डाला

देवरिया। देवरिया जिले में रुद्रपुर के फतेहपुर में सामूहिक हत्याकांड से संबंधित ग्राम केहुनियां भूमि विवाद के मामले में भाटपाररानी तहसील में चल रहे नामांतरण वाद में पारित अपने आदेश पर प्रतिवादी द्वारा दायर कायमी के तहत सोमवार को तहसीलदार ने रोक लगा दी है। अब प्रतिवादी के कायमी पर अगली तारीख को सुनवाई होगी। भाटपाररानी तहसीलदार के ग्राम के केहुनिया में फतेहपुर निवासी मृतक प्रेमचंद यादव ने हत्याकांड में मारे गए सत्य प्रकाश दूबे के भाई ज्ञान प्रकाश से पांच जुलाई 2014 को भूमि का बैनामा कराया था। नामांतरण के लिए चल रहे तहसीलदार न्यायालय में मृतक सत्य प्रकाश दुबे ने 11 जुलाई 2014 को अपने भाई ज्ञान प्रकाश को अल्प विकसित मानसिकता का व्यक्ति बताकर आपत्ति दाखिल की थी। अभी नामांतरण वाद की सुनवाई चल रही थी। इसी बीच हत्याकांड के दौरान वादी प्रेमचंद और प्रतिवादी सत्य प्रकाश दूब की दो अक्तूबर 2023 को हत्या हो गई। इस वाद में 13 अक्तूबर 2023 को तहसीलदार भाटपार रानी ने आपत्तिकर्ता के कथन को उसके स्वत्व से संबंधित होने के कारण इसका निस्तारण इस न्यायालय में नहीं हो सकने को लेकर आपत्ति को निरस्त कर दिया।
तहसीलदार ने आदेश पारित कर विक्रेता ज्ञान प्रकाश पुत्र जनार्दन दूबे निवासी ग्राम केहुनिया का नाम निरस्त करके क्रेता प्रेमचंद एवं रामजी निवासी फतेहपुर, तहसील रुद्रपुर का नाम बतौर भूमिधर दर्ज करने का आदेश दिया। उन्होंने संबंधित राजस्व निरीक्षक को इस आशय से निर्देशित किया कि क्रेता प्रेमचंद यादव की वरासत नियमानुसार एक पक्ष के अंदर कर अवगत कराएं। तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने कहा है कि 13 अक्तूबर के अपने आदेश पर रोक (रेजिस्टोर) लगा दिया है। उन्होंने कायमी की सुनवाई अगली तारीख को करने का आदेश दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)