रामलीला के मंच पर पुलिसकर्मी का हाईवोल्टेज ड्रामा

Youth India Times
By -
0
शराब पीकर वर्दी की गरिमा को किया तार-तार; निलंबित


आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रामलीला के मंच पर वर्दीधारी पुलिसकर्मी का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। शराब के नशे में जीआरपी में तैनात सिपाही हरीशचंद्र ने मंच पर वर्दी की गरिमा को तार-तार कर दिया। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो सिपाही हरीशचंद्र को निंलबित कर दिया। लेकिन इससे पहले ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रामलीला मंच पर अभद्रता करने पर जीआरपी के मुख्य आरक्षी हरीश चंद्र को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि मुख्य आरक्षी शराब के नशे में धुत था। विधायक की शिकायत और वीडियो वायरल होने पर एसपी जीआरपी ने कार्रवाई की है। एसपी जीआरपी आदित्य लांगेह ने बताया कि 5 अक्तूबर को बिजलीघर मैदान पर हो रही रामलीला मंचन में मुख्य आरक्षी हरीश चंद्र की अभद्रता का वीडियो सामने आया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि शराब के नशे में सिपाही हरीश चंद्र करीब 9 बजे रामलीला मंच पर चढ़ आया और आयोजन की पवित्रता भंग कर दी। विरोध करने पर अभद्रता करने लगा। इस पर इसकी पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)