आजमगढ़: जनपद के लाल ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल

Youth India Times
By -
0
घर लौटे पहलवान अजीत यादव का किया गया स्वागत


आजमगढ़। भूटान में साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ आल स्पोर्ट्स अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर शनिवार को लौटे पहलवान का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी अजीत यादव पहलवान विगत दिवस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भूटान देश मे प्रतिभाग करने गए थे। प्रतियोगिता के पहले दिन पहली कुश्ती भारत के तरफ से अजीत यादव पहलवान ने भूटान के पहलवान को पछाड़कर अपना प्रवेश में सुरक्षित स्थान दर्ज करा लिया। इसके बाद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दूसरी कुश्ती नेपाल और भारत के बीच कराई गई। जिसमें भारत के पहलवान ने नेपाल के पहलवान को पराजित कर अपना स्थान सेमीफाइनल में बना लिया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीसरी कुश्ती बांग्लादेश और भारत के बीच हुई। जिसमें भारत ने बांग्लादेश को पटखनी देकर फाइनल कुश्ती में प्रवेश लिया। इस प्रकार प्रतियोगिता के चौथे और आखिरी दिन श्रीलंका और भारत के बीच कांटे की कुश्ती हुई। जिसमें भारत के पहलवान कुछ अंकों से पराजित हुआ। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल पर भारत ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता विजेता का प्रमाण पत्र व सिल्वर मेडल लेकर भारत का पहलवान अजीत यादव वापस अपने घर मोजरापुर लौटे तो ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर उसका शानदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव, मनोज यादव, राम चन्द्र यादव, पप्पू पहलवान, रितिक जायसवाल, रतीश यादव व गुरु कोमल यादव पहलवान सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)