मऊ: सेवामित्र पोर्टल के टोल फ्री नंबर 155330 पर करें कॉल

Youth India Times
By -
0
सेवा मित्र ऑल इन वन प्लेटफार्म है, रोजगार के लिए सरकार की एक पहल
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ: जिला सेवायोजन अधिकारी एम.आर. प्रजापति ने बताया कि सेवायोजन विभाग के सेवामित्र पोर्टल Sewamitra.up.gov.in के टोल फ्री नम्बर 155330 पर एक कॉल एवं मोबाइल एप के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दिन प्रतिदिन के काम या घरेलू सेवायें (प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, वार्ड आया, बढ़ई, ड्राइवर कुक) आदि एवं प्रोजेक्ट वर्क दोनों उचित कीमत पर प्रदान की जा रही है। जनपद मऊ में ए०सी० रिपेयर सर्विसेस, डॉक्टर ऑन कॉल, इलेक्ट्रीशियन, आई0टी0 एण्ड हार्डवेयर, लान्ड्री सर्विस, मेन पॉवर सर्विसेस, पेन्टर, पेस्ट कन्ट्रोल, प्लम्बर एवं आर०ओ० सर्विस एण्ड रिपेयर सेवायें मोबाईल एप एवं टोल फ्री नम्बर 155330 पर उपलब्ध है। उपरोक्त सेवायें पोर्टल पर ऑनबोर्ड 8 सेवाप्रदाताओं एवं 57 सेवामित्रों के माध्यम से आम नागरिकों एवं शासकीय विभागों के लिए उपलब्ध हैं। बाजार में कार्य की अधिकता / अधिक सेवाये बुक होने पर पोर्टल पर पंजीकृत 4253 कुशल कामगारों में से वांछित सेवामित्रों की सहायता ली जाने की व्यवस्था है। सेवामित्र ऑल इन वन प्लेटफार्म है, जो उपयोगकर्ताओं को लम्बी एवं छोटी अवधि की जरूरतों के लिए बढ़ई, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कुक, ड्राईवर आदि जैसे सेवा पेशेवारों को काम पर रखने में मदद करता हैं। उ0प्र0 सरकार का एक प्रयास जो नागरिकों एवं सेवा पेशेवारों को स्थानीय माँग एवं आपूर्ति के आधार पर सशक्त बनाने की कल्पना करता है। सेवामित्र सर्विसेस कुशल, अर्धकुशल और अकुशल पेशेवरों को स्वरोजागर के अवसर प्रदान करने के लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0 सरकार की एक पहल है, जिसका डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा प्रयोग किया जा सकता है। यह अपने डोमेन में अपनी तरह का अभिनव प्रयास है जो ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को भी पूरा करता है। सेवामित्र एप नागरिकों, सरकारी विभागों, सरकारी एजेंसियों, निजी नियोक्ताओं, ठेकेदारों आदि द्वारा सेवा पेशेवरों को वेतन रोजगार, पूर्ण कालिक रोजगार, अंश कालिक रोजगार प्रदान करने के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)