आजमगढ़: पशुओं को ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 11 मरे

Youth India Times
By -
0
ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार


आजमगढ़। आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जीयनपुर कस्बे में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर संरक्षित पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा। तलाशी के दौरान वाहन से 27 पशु बरामद हुए। इनमें से 11 की मौत हो चुकी थी। ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को सीज करते हुए अज्ञात तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृत पशुओं के शव को पुलिस ने दफन कराया। जिंदा मिले मवेशियों को पशु आश्रय स्थल पर भेजा गया।
जीयनपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रक आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रही है। जिसमें मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हैं। सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई। जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर तिराहे के पास चेकिंग शुरू हुई। इस दौरान गोरखपुर की तरफ से आ रहा ट्रक पुलिस को देखते ही रूक गया। पुलिस दौड़ी तो चालक और खलासी ट्रक से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंस कर कुल 27 संरक्षित पशु लदे मिले। इनमें से 11 मवेशी मृत हाल में पड़े थे। पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा करवा कर मृत मवेशियों को दफन कराया और जिंदा बचे मवेशियों को गौ आश्रय स्थल भिजवाया। पुलिस चालक और खलासी की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)