आजमगढ़: कृष्ण जन्म के उपलक्ष में विशाल बरही उत्सव का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
विशाल भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
आजमगढ़। बाबा पांडेश्वर नाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में कृष्ण जन्मोत्सव के बाद 19 सितंबर को दोपहर में मुजरापुर गांव में कृष्ण जन्म के उपलक्ष में विशाल बरही उत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख जिले के प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी रामचंद्र यादव ने कहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुजरापुर गांव में स्थित बाबा पांडेश्वर नाथ मंदिर परिसर में राधा कृष्ण की अद्भुत मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के पश्चात बरही उत्सव उत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त ग्राम वासियों और श्रद्धालुओं से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारी का प्रसाद ग्रहण कर पूण्य के भागी बने । उन्होंने मजरापुर गांव में स्थित बाबा पांडेश्वर नाथ मंदिर के बारे में बताया कि यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो कई सौ वर्ष पहले एक कुएं की खुदाई में मिला था उसे समय की लोगों ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी बाद में ग्राम वासियों व समाजसेवियों के सहयोग से इस मंदिर को भव्य मंदिर का रूप दिया गया अब यहां काफी दूर से श्रद्धालु आते हैं और बाबा पांडेश्वर महादेव उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं ऐसी क्षेत्र में मान्यता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)