आजमगढ़: जल्द संवर जाएगी शहर ईदगाह की सूरत

Youth India Times
By -
0
ईदगाह परिसर में फर्श पर बिछेगी इंटरलाकिंग
आमजन के सहयोग से शुरू होगा निर्माण कार्य
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर ईदगाह परिसर में शीघ्र ही फर्श पर इंटरलिंकिंग व्यवस्था पूरी कर उसकी बेहतरी और सजाने संवारने की कवायद शुरू हो गई है। इस कार्य के लिए अनुमानित लागत लगभग बीस लाख रुपए जुटाने के लिए आमजन का सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में रविवार को आयोजित तैयारी बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए शहर जामा मस्जिद व शहर ईदगाह के प्रबंधक/सचिव हाशिर आफताब शेली ने बताया कि ईदगाह के मरम्मत के कार्यों को पूरा करने के लिए शहर आवाम के साथ ईदगाह परिसर का निरीक्षण किया गया । सुंदरीकरण कार्य को किस तरह से कराया जाए इस पर सभी के साथ बैठकर चर्चा की गई। लंबे समय से ईदगाह परिसर की आधी जमीन कच्ची होने के कारण ईद एवं बकरीद की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों को काफी समस्या होती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए सभी की राय लेकर यह फैसला लिया गया है की बरसात बाद ईदगाह के अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर इमाम मौलाना इंतखाब आलम साहब ने दुआ कराई। बैठक में मुख्य रूप से नईम अंसारी, सलीम, शकील कमालुद्दीन, आसिम, शाहिद, परवेज, रिजवान, सन्नो, नजमी, फैजान, अबू जैद, आसिफ आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)