आजमगढ़: एसपी ने महुला चौकी प्रभारी राकेश तिवारी को किया निलम्बित

यूथ इंडिया टाइम्स
By -
0
जमीन विवाद के कारण महिला की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। थाना रौनापार में जमीन विवाद के कारण महिला की हत्या के प्रकरण में घटनास्थल पर गए सीओ फूलपुर की रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी महुला का कार्यभार देख रहे उपनिरीक्षक राकेश तिवारी को प्रकरण में लापरवाही बरतने के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच संस्थापित की गई है। बतातें चलें कि रौनापार के लखनी रोहुवार पांडेय का पुरा निवासी अभिमन्यु (45) सोमवार को अपनी पत्नी शीला (42) को साइकिल से लेकर लाटघाट बाजार गया था। दोनों दोपहर में साइकिल से ही वापस घर लौट रहे थे। आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर शारदा सहायक खंड 52 नहर किनारे पंडित राम नगीना महाविद्यालय के पास धारदार हथियार से लैस लोगों ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। पहले अभिमन्यु पर वार किया गया। जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने शीला के पेट, सिर, पैर में कई वार किए। लहूलुहान होकर शीला अचेत हो गई तो हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद अभिमन्यु गड्ढे से बाहर आया और किसी तरह पत्नी को लेकर इलाज के लिए सीएचसी लाटघाट पहुंचा। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने शीला देवी मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में अभिमन्यु ने बताया कि उसका गांव के ही कुछ लोगों भूमि विवाद चल रहा है। जिसमें दो दिनों पूर्व शांति भंग में चालान भी हुआ था। इसके बाद थाने पर तहरीर भी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)