ज्ञान ही इंसान को जीने योग बनाता है-विधान तिवारी
आजमगढ़। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, आजमगढ़ के प्रांगण में शिक्षक दिवस को पूरे हर्साेल्लाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव एवं प्रधानचार्य विधान तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती और डॉ० सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
कार्यक्रम में अध्यापक गण के द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई। इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण, कविता गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक के द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं अन्य कर्मचारी गण को उपहार भेंट किया गया द्य डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक एवं कर्मचारियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात संस्था के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने कहा कि ज्ञान ही इंसान को जीने योग बनाता है। उसे कर्म योगी की के रूप में स्थापित करता। जिस प्रकार एक शिल्पकार एक पत्थर को आकार देता है, उसी प्रकार शिक्षक भी छात्रों के अवगुणो को दूर करके उनको कर्म पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।