आजमगढ़: शक्तिशाली और सामर्थ्यवान राष्ट्रनिर्माण हेतु युवा पीढ़ी के अंदर अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक-अजय पारीख

Youth India Times
By -
0
विहिप द्वारा संचालित संस्कार शालाओं का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न

आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आर्यमगढ़ नगर में संचालित संस्कार शालाओं का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम नगर के अग्रसेन महिला डिग्री कॉलेज में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विहिप के क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी, विहिप प्रान्त सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष अवधनारायण मिश्रा द्वारा भारत माता, सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मनमोह लिया।
कार्यक्रम में संस्कारशाला आचार्या साधना यादव, वैशाली रस्तोगी, रंजना सोनकर, वंदना चौरसिया, श्वेता श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, बबिता भारती, लक्ष्मीना प्रजापति के कुशल संयोजन में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें श्रीकृष्ण संस्कारशाला हीरापट्टी द्वारा श्रीकृष्ण लीला मंचन, श्रीराम संस्कारशाला कोलघाट द्वारा रामायण मंचन, शिव तांडव व सरस्वती वंदना, रानी लक्ष्मी बाई संस्कारशाला अराजीबाग द्वारा सच्चा वीर बना दे मां एवं देश रंगीला रंगीला पर, अशोक सिंघल संस्कारशाला रैदोपुर द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र और जय देवा श्री गणेशा पर कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। वहीं वैष्णवी संस्कारशाला कोलघाट के बच्चों द्वारा कर्पूर गौरं करुणावतारं, वृन्दावन आउंगी सखी, ध्रुव संस्कारशाला खत्रीटोला और सरस्वती संस्कारशाला द्वारा भी अनेकों कार्यक्रम किये गए। सभी बच्चों को विहिप के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख अजय पारीख एवं क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय सेवा प्रमुख अजय पारीख ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य सेवा है और विहिप सेवा विभाग का उद्देश्य अपने सेवा कार्यों के द्वारा हिन्दू समाज को स्वस्थ, शिक्षित, राष्ट्रभक्त एवं स्वावलंबी बनाने का है। शक्तिशाली और सामर्थ्यवान राष्ट्रनिर्माण हेतु युवा पीढ़ी के अंदर अच्छे संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का संकल्प लेकर देश भर में संस्कारशालाओं का संचालन किया जा रहा है।
विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सेवा कार्याे की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है आज हम लोग एक लाख से अधिक स्थानों पर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों के माध्यम से हिन्दू समाज का जागरण कर रहे हैं। विहिप के जिला सेवा प्रमुख रविन्द्र पांडेय ने कहाकि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जितनी भी तारिफ की जाए कम है। संस्कारशाला के संचालन से समाज को नई दिशा मिलेगी।
अध्यक्षता विद्याभारती जन शिक्षा समिति के प्रांत अध्यक्ष अवधनारायण मिश्रा व संचालन विहिप सह प्रान्त सेवा प्रमुख केदारनाथ वर्मा ने किया। वार्षिकोत्सव में विशेष रूप से आरएसएस विभाग प्रचारक सत्येंद्र, विहिप के विभाग सेवा प्रमुख अनिल सोनी,गोरक्षा प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक बजरंगदल गौरव रघुवंशी, विहिप जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू, लालगंज जिला कार्याध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, विभाग संयोजक बजरंगदल कुंवर गजेंद्र, जिला उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता, चंदन सिंह, मनोज सिंह, राजेश तिवारी, शिशिर अस्थाना, शैलेश बरनवाल, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, प्रशांत सिंह, उत्कर्ष सिंह, अंकुर गुप्ता, किशन मोदनवाल, सूर्यप्रकाश मोदनवाल, सूरज निषाद, मनोज जायसवाल, अरविंद मोदनवाल, हिमांशु राज, राणा शिवसन्त सिंह, गौरव गुप्ता, आशीष यादव, यशपाल सिंह, प्रमोद सिंह, अनूप पांडेय, राजा बाबू, विवेक शर्मा रानू, तुषार सेठ, अभिषेक मोदनवाल, मृत्युंजय बरनवाल, मोहित बरनवाल, शुभम जायसवाल, अमित सोनकर, अम्बुज कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)