घोसी उपचुनाव को लेकर शिवपाल ने कही बड़ी बात

Youth India Times
By -
0
चुनाव में सपा प्रत्याशी की ही जीत होगी
मऊ। दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने घोसी विधानसभा सीट को लेकर बड़ी बात कह दी है। वोटिंग के बीच पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा, उन्हें भरोसा है कि इस चुनाव में सपा प्रत्याशी की ही जीत होगी। शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, उपचुनाव को लेकर आठ सितंबर को जो फैसला आएगा वह पूरी तरह सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा, मतदाताओं ने सुधाकर सिंह के नाम पर वोटिंग की है। शिवपाल यादव ने सुधाकर सिंह को भारी मतों से जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, आठ सितंबर को सच सबके सामने आ जाएगा। निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी मतदान कराए जाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा, प्रशासन पर सरकार और मंत्रियों का दबाव था। फिर भी नतीजे सपा के पक्ष में ही आने वाले हैं। बतादें कि भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा ने इस चुनाव से दूरी बना रखी है और कांग्रेस समेत छोटे-छोटे दलों ने सपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। इस चुनाव में भाजपा समेत सपा के नेताओं ने भी जमकर प्रचार-प्रसार किया है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को सोमवार को मऊ आने की अनुमति नहीं मिली थी। वह प्रेक्षक से मिलकर निष्पक्ष मतदान की मांग करने वाले थे। राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने आरोप लगाया था कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सत्ता पक्ष के इशारे पर कुछ अधिकारी लगातार एकपक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं। गरीब अल्पसंख्यक, दलित मतदाताओं को लगातार वोट से रोकने के लिए धमकियां दी जा रही हैं। कोपागंज, कुर्थीजाफरपुर, घोसी, अदरी आदि स्थानों पर लगातार उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)