आजमगढ़: खण्ड शिक्षा अधिकारी पर भाजपा को गाली देने का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
0
धारणापत्र पर हस्ताक्षर कराने गया था शिक्षक
घूस मांगने का विरोध करने पर बढ़ा मामला


आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र मिर्जापुर में तैनात शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी पर हस्ताक्षर के नाम पर सुविधा शुल्क का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि पिता के भाजपा से जुड़े होने की बात की जानकारी होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पिता के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी को भी गाली दी गयी। शिक्षक ने मुख्यमंत्री के पोर्टल समेत बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
सहायक अध्यापक रतनलाल जिनकी मिर्जापुर शिक्षा क्षेत्र के शेरवा प्राथमिक विद्यालय में तैनाती है। रतनलाल का टीजीटी में बस्ती जनपद मे चयन हो गया है। शिक्षक का आरोप है कि धारणापत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से कहा तो गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बस्ती जनपद आजमगढ़ पर पहुंचे और जब हस्ताक्षर की बात आई तो बीईओ ने दो हजार रुपये की मांग की। शिक्षक ने एतराज जताया तो गाली गलौज होने लगा। थक कर शिक्षक ने दो हजार रुपए दिये तो हस्ताक्षर किये। खंडशिक्षा अधिकारी के इस कारनामे को लेकर शिक्षक ने मुख्यमंत्री के पोर्टल के साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर शिक्षकों मे चर्चा जोरों पर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)