घोसी उपचुनाव: कौन बनेगा तीसरी बार विधायक दारा सिंह या सुधाकर

Youth India Times
By -
0
मतगणना की खास बातों से होइए रूबरू

मऊ। घोसी उप चुनाव के रण का आज परिणाम आएगा। कुछ देर में मतगणना शुरू हो जाएगी। पांच सितंबर को मतदान में चार लाख से अधिक वोटरों में से लगभग 50 फीसदी ने मतदान किया था। भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला होने से उप चुनाव रोमांचक रहा। ये सामान ले जाने पर पाबंदी-मतगणना हॉल में माचिस की डिब्बी बीड़ी सिगरेट, पान-गुटका इत्यादि समस्त मादक सामग्रियां, मोबाइल फोन, वीडियो कैमरा समस्त प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स (स्मार्ट वॉच, इयरफोन इत्यादि) झोला, अटैची इत्यादि) पानी का बोतल वस्तुएं ले जाना वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए चार गेट-उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घोसी उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह आठ बजे शुरू होगी। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए चार गेट बनाए गए हैं। इससे प्रेक्षक, रिटर्निंग अफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, अन्य अधिकारियों के अलावा गणना कर्मचारी शासकी अधिकारी और कर्मचारी (जिनकी ड्यूटी लगी हुई है) गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे। जबकि प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ताओं तथा पत्रकार, जिनके पास सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी पास होगा, वे गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे। घोसी उपचुनाव को लेकर जारी कयास का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अब से कुछ ही देर में घोसी चुनाव के रिजल्ट को लेकर गिनती शुरू हो जाएगी।उधर यह जीत भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह दोनों के लिए बेहद खास होगी। दरअसल यह जीत किसी की भी हो लेकिन यह जीत उन्हें तीसरी बार विधायक बनने की सपनों को साकार करेगी। दोनों प्रत्याशी को दो -दो बार का विधायकी का अनुभव है। जहां दारा बीते वर्ष 2022 में घोसी से विधायक बने थे , वहीं इससे पहले वो मधुवन से चुनाव जीतकर यहां से मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। जबकि सुधाकर सिंह भी घोसी के साथ मधुवन के विधायक रह चुके हैं। लेकिन दारा को जहां विधायकी का केवल छह साल को तो सुधाकर को 10 साल के कार्यकाल के अनुभव है। ऐसे में यह तीसरी बार की विधायकी किसके माथे पर सजेगी यह मतगणना के बाद ही रिजल्ट से पता चल जाएगा। उधर दो दिन से रखवाली कर रहे सपाई कार्यकर्ता काफी जोश में दिखे की वो जिस मकसद से पांच सितंबर की रात से ईवीएम की निगरानी में जुटे थे, आखिर अब उसकी गिनती शुरू होने वाली है। पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती-घोसी उपचुनाव की मतगणना में सुबह आठ बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जाएगी। मतगणना पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी। मतगणना की वीडियोग्राफी होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगी है। पोस्टल बैलेट की गिनती सभी टेबल से होगी। टेबल पर प्रत्येक उम्मीदवार का एक एक गणना अभिकर्ता मौजूद रहेगा। प्रत्येक पंडाल में वीडियोग्राफर मौजूद रहकर गणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। इस दौरान लगे सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री पर कवर करेंगे। साथ ही पूरा गणना पंडाल सीसीटीवी की जद में रहेगा। मतगणना पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रेक्षक मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। इसकी मॉनीटरिंग एसपी जहां खुद करेंगे तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था एएसपी के कंधे पर होगी। तीन सीओ, 17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक, 600 आरक्षी, दो कंपनी पीएसी, दो कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। मतगणना स्थल में जाने से पहले सघन जांच (मैटल डिटेक्टर) से गुजरना होगा। मतगणना कार्य कुल 14 टेबलों पर होगा जिसके लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है। इनमें से एक-एक मतगणना टीम आरओ एवं एआरओ हेतु तथा तीन मतगणना टीमें रिजर्व के रूप में रहेंगी जबकि प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक होगा। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार कार्मिक रहेंगे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)