दोस्त से मिलने उप्र पहुंची पाकिस्तानी लड़की

Youth India Times
By -
0
रास्ते में सामान हुआ चोरी, जीआरपी ने अपने संरक्षण में लिया


मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक नाबालिग लड़की भटकती मिली है। पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि रास्ते में उसका सामान चोरी हो गया। सामान चोरी होने के बाद वह मुंबई से भटक कर देहरादून पहुंच गई। यहां से वह मुरादाबाद का टिकट लेकर काठगोदाम एक्सप्रेस से मुरादाबाद आ गई। मुरादाबाद के सोशल वर्कर निखिल शर्मा का कहना है कि देहरादून में लड़की परेशान थी। उसने परिवार से मिलाने को भी कहा। लिहाजा ट्रेन में वह उसे मुरादाबाद ले आया। यहां चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करना चाहा पर चाइल्ड लाइन ने मना कर दिया। आखिरकार उसे जीआरपी के हवाले किया गया है। लड़की के पाकिस्तान से होने का दावा करने के कारण खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। मुरादाबाद के कटघर निवासी सोशल वर्कर निखिल शर्मा का कहना है कि वह शिमला से लौट रहे थे। देहरादून में उन्हें परेशान हालत में एक किशोरी मिली। परेशानी जानकर मदद करने के लिहाज से उससे बात की तो उसने अपने को पाकिस्तान के कराची के कलीमाबाद इलाके की निवासी बताया। कहा भारत में अपनी फ्रेंड से मिलने आई थी। निखिल के अनुसार उसने बताया कि उसका सामान चोरी हो गया। उसी में मोबाइल फोन तथा सहेली का पता भी था। उसे दिल्ली निवासी अपनी सहेली के पास जाना था, लेकिन वह भटक कर देहरादून पहुंच गई। उसके पास मात्र ढाई सौ रुपये थे। उसे मुरादाबाद तक का टिकट दिलाया। यहां पहले अपने परिवार की मदद से उसके परिजनों का पता तलाशने की कोशिश की गई। फिर चाइल्ड लाइन से संपर्क साधा गया। युवती के परिजनों की तस्दीक न होने और चाइल्ड लाइन से कोई मदद न मिलने पर किशोरी को जीआरपी के सुपुर्द किया गया। जीआरपी अब उससे पूछताछ कर रही है। नाबालिग लड़की के पाकिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी ने खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी। इसके बाद खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच कर किशोरी और उसे लाने वाले सोशल वर्कर से पूछताछ में जुटे हैं। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किशोरी कराची से भारत कैसे आई। उसके पास वैध कागजात हैं या नहीं। फिलहाल अधिकारी भी जांच जारी होने की बात कहकर इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)