आजमगढ़: 67वीं विद्यालययी कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दिखाये दाव

Youth India Times
By -
0
चयनित पहलवान 2 सितम्बर को होने वाली मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
आजमगढ़। सठियांव खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत लालसा कृषक इण्टर कालेज नीबी मोहब्बतपुर के परिसर में शुक्रवार को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका एवं बालक सम्वर्ग के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित पहलवान कल दिनांक 2 सितम्बर को मण्डल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता भाग लेंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता में 35किलो से लेकर 70किलोग्राम बार के बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने कुश्ती कला का प्रर्दशन किया। प्रतियोगिता में प्रथम कुश्ती प्रीती यादव व सोनम यादव के बीच हुई प्रीती यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ कर अपना स्थान मण्डल स्तरीय कुश्ती के लिए सुरक्षित कर लिया। दूसरी रिया व अन्शू के बीच हुई जिसमें अन्शू ने जीतकर अपना कब्जा जमा लिया। इसी प्रकार बालक वर्ग मे अंकित और किशन के बीच कुश्ती कराई गई। जिसमें किशन विजयी रहा। अगले क्रम में अनुराग मौर्य व आदित्य चौहान के बीच हुई। अनुराग मौर्य विजयी घोषित किए गए। साहिल मौर्य व बंटी चौहान में साहिल मौर्य विजयी हुए। श्रेयांस यादव व अमन यादव में श्रेयांस यादव विजयी हुए तो वहीं इन्द्राशन व विशाल मौर्य के बीच कुश्ती हुई। जिसमें विशाल मौर्य को विजयी घोषित किया गया घ्। प्रतियोगिता में दर्जनों बालक व बालिका पहलवानों अपनी जीत दर्ज कराई है। कुश्ती में जीत हासिल करने वाले पहलवान शनिवार को इसी प्रांगण में मण्डलीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य अवधे यादव ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किए। निर्णायक उपेंद्र चौहान, पप्पू कुमार यादव रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रामाश्रय यादव व संचालन ओम प्रकाश ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह, अबरार अहमद खां, विनोद कुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमित कुमार, अरविंद कुमार, शैलेश, सुरेश यादव, सूरज पहलवान, आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)