आजमगढ़: आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने व 50 लाख मुआवजे की मांग

Youth India Times
By -
0
परिजनों का शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार
मौके पर जुटा प्रशासनिक अमला, परिजनों को मनाने में छूटे पसीने

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा निवासी महिला की चाकू मारने से मौत के बाद मंगलवार को घर पर शव पहुंचने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। वहीं आरोपियों के घर बुलडोजर से गिराने और 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रशासन मान मनोवल में जुटा है, रौनापार थाना प्रभारी संजय पाल, सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे, उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने पहुंचकर मृतका शीला देवी की पति अभिमन्यु से वार्ता की। इसके बाद प्रशासन कृषि पट्टा करने के साथ पारिवारिक सहायता के साथ अन्य अनुदान देने पर सहमत हुआ, किंतु बात नहीं बनी, देर शाम 7 बजे तक मृतका शीला देवी के घर पर परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वहीं देर शाम तक स्थानीय प्रशासन बनाने में जुटा रहा किंतु सफलता नहीं मिल पाई। विदित हो सोमवार को शीला देवी पत्नी अभिमन्यु मौर्या उम्र 45 वर्ष निवासी पांडेय का पुरवा थाना रौनापार अपने घर से अपने पति अभिमन्यु के साथ लाटघाट बाजार में पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनवाने के लिए गई हुई थी वापस आते समय आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर पंडित नगीना स्मारक विद्यालय के रास्ते पर मुख्य मार्ग से 10 मीटर दूर शाम 3 बजे बाइक सवार दो युवकों ने महिला को चाकू मार दिया। आनन-फानन में पति अभिमन्यु ने परिजनों व पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना का कारण रौनापार थाना प्रभारी संजय पाल ने बताया कि दोनों पक्षों में दो दिन पूर्व मौर्य दम्पति के द्वारा चाहरदीवारी निर्माण करते समय विवाद हुआ था जिस पर दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया था। जमीन को लेकर वर्षों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। अभिमन्यु मौर्य का पुत्र गौरव कुमार मौर्य ने रौनापार थाने में पांच के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। गांव के ही स्वामीनाथ पांडेय, अतुल पांडेय, विपुल पांडेय, विवेक पांडेय और मुस्कान पांडेय के विरुद्ध हत्या व हत्या का प्रयास मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वारदात की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इस मामले में स्थानीय पुलिस के भूमिका की जांच सीओ फूलपुर को सौंपा। जांच में महुला पुलिस चौकी प्रभारी राकेश तिवारी की लापरवाही सामने आई। मंगलवार को इस मामले की जांच पूरी करके सीओ ने आख्या रिपोर्ट एसपी को सौंप दिया। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने चौकी प्रभारी महुला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने विभागीय कार्रवाई के लिए जांच बैठा दी है। पुलिस इस घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। साथ ही पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।वहीं इस मामले में जिले के एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि घटना में शामिल दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट और प्रापर्टी जब्त की जाएगी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह पूरा मामला आबादी की जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मंगलवार को पांडेय का पुरवा गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाएं जुटी हुई रहीं वहीं देर शाम तक प्रशासन परिजनों का मान मनोबल करने में लग रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)