आजमगढ़: दिन दहाड़े युवक का अपहरण, मांगी 25 लाख की फिरौती

Youth India Times
By -
0
दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-शाह आलम फराही


आजमगढ़। रविवार को निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसेनाबाद गांव से बिलरियागंज के नसीरपुर गांव निवासी युवक का दिन दहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 25 लाख की फिरौती की मांग की है। पुलिस ने इस घटना को दिन दबाए रखा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गुलवां निवासी सन्नों पत्नी हफीज़ अपने मायके चकिया हुसेनाबाद जाने के लिए नसीरपुर के अलीशेर पुत्र जौवाद से नसीरपुर के ही तैयब पुत्र झिनकू की इनोवा कार बुक कराती है। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर तैयब दोनों को लेकर अशरफ जमा पुत्र स्व० फारूक के घर चकिया पहुंचा। सन्नो और अलीशेर गाड़ी से उतर कर घर के अंदर चले जाते हैं जबकि तैयब गाड़ी में ही बैठा रहता है। इसी दौरान चार पांच की संख्या में आए कार सवार बदमाश तैयब को गाड़ी से खींचकर अपनी कार में भर कर उठा ले गए। कुछ देर बाद अलीशेर घर से बाहर निकल कर आता है तो साथ आए तैयब के गायब होने की बात कहकर शोर मचाने लगता है। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी के लिए शमशीदा से घर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा देखने की बात कही तो शमशीदा ने कैमरा बंद होने की बात कह मामले को टाल दिया। अलीशेर ने अपने गांव नसीरपुर फोन कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पीड़ित के परिजन गांव के प्रधान के साथ दर्जनों लोगो को लेकर चकिया गांव पुहंचे। परिजनों ने निज़ामाबाद थाना में घटना के बावत लिखित तहरीर दी। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज का लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अशरफ जमा विदेश में रहता है उसकी पत्नी शमशीदा उर्फ गुड़िया अपनी तीन पुत्रियों के साथ घर पर रहती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)